chandrashekhar-aazad-par-kavita

चन्द्रशेखर आजाद पर कविता

भारत की आज़ादी के निर्भीक और महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को समर्पित चन्द्रशेखर आजाद पर कविता

महाराणा प्रताप के भाले सा ही

कड़का उसका प्रताप था

टकराकर जिससे हो गया चकनाचूर

सम्पूर्ण ब्रिटिश साम्राज्य था,

वो मर्द कोई और नहीं

भारत मां का सपूत,

‘चन्द्र शेखर आजाद’ था …

 

परतंत्रता की काली रातों में जन्मा

वो स्वतंत्र चन्द्र ‘ आजाद ‘ था,

तोपे भी जिसको करती नतमस्तक

ऐसा वो वीर फौलाद था….

कापती थी धरा रौद्र से उसके,

नभ मण्डल में भी बिजली बनकर

उसका शौर्य कड़कता था

उसके लहू के उबाल से ही,

विक्टोरिया का पूरा का पूरा

खानदान कांपता था……

 

शोभित कर स्वाभाल पर रूप

विकराल काल का,

भृकुटी में तेवर रखता था,

उसकी एक नजर से ही

अंग्रेजो का कलेवर बिगड़ता था….

 

एक बार बन्दी बनाना उसको

हर गोरे का सपना था,

पर जिंदा पकड़ना तो दूर ही था,

उसको पहचाना भी

मुश्किलकाम लगता था….

 

था भेष बदलने में माहिर,

हवा सी फुर्ती रखता था,

उसका शब्दभेदी सा पिस्तौल,

अचूक निशाना रखता था…

 

हाय छला गया वो

अपनों के हाथों,

घर के जयचंदो से धोखा खाया था,

जाते जाते भी उसने

अल्फ्रेड पार्क में,

काल का वीभत्स तांडव दिखाया था….

 

रहा शेष जब कारतूस एक तो,

उसको उसने खुद अपनाया था,

छू चरण धरती माता के,

वन्दे मातरम् का जयघोष लगाया था……

 

उसको बन्दी बनाने का सपना,

फिर कभी गोरों का पूरा ना

हो पाया था,

वो आजाद था, आजाद ही रहा,

इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर

वो पण्डित चन्द्र शेखर ‘ आजाद ‘

कहलाया था…

 

– शिवम् शर्मा

रूरा, कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश

लेखक से फेसबुक पर जुड़ने के लिए क्लिक करें।


हमें विश्वास है कि हमारे लेखक स्वरचित रचनाएं ही यहाँ प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित लेखक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है और इसका सर्वाधिकार इनके पास सुरक्षित है।

अन्य रचनाएँ यहाँ पढ़े

आत्मनिर्भर भारत पर कविता

अमर देश की शान तिरंगा

लिखो भारत – कविता – कुमार हरीश

यदि आप लिखने में रूचि रखते हैं तो अपनी मौलिक रचनाएँ हमें भेज सकते हैं,
आपकी रचनाओं को लिखो भारत देगा नया मुक़ाम,  रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें

यदि आप पढ़ने में रूचि रखते हैं तो हमारी रचनाएँ सीधे ई-मेल पर प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए ई-मेल सब्सक्रिप्शन बोक्स में ई-मेल पता लिखकर सबमिट करें, यह पूर्णतया नि:शुल्क है।

हम आशा करते हैं कि उपरोक्त रचना चन्द्रशेखर आजाद पर कविता आपको पसंद आई होगी, अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट करके अवश्य बताएं। रचना अच्छी लगे तो शेयर भी करें।

शेयर करें :-

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on facebook

This Post Has One Comment

आपकी प्रतिक्रिया दीजियें

लेखक परिचय

नयी रचनाएँ

फेसबुक पेज

ई-मेल सब्सक्रिप्शन

“लिखो भारत” की सभी पोस्ट सीधे ई-मेल पर प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता यहाँ लिखें।
पूर्णतया निशुल्क है।

रचना भेजिए

यदि आप लेखक या कवि हैं तो अपने विचारों को साहित्य की किसी भी विधा में शब्द दें।
लिखिए और अपनी रचनाएं हमें भेजिए।

आपकी रचनाओं को लिखो भारत देगा नया मुकाम, रचना भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें।