ye-bharat-bhu-ki-mati-hai

यह भारत भू की माटी है

~ यह भारत भू की माटी है ~

कण कण पवित्र
बुंद बुंद अमृत
बालक श्री राम
कन्या सीता सदृश्य समान
गौरवशाली इतिहास जहाँ का
सुंदर प्यारी परिपाटी है
यह भारत भू की माटी है।

सूर्योदय होने से पहले
बाबा उठ भजन सुनाते हैं
अम्मा लोरी गाती है
नानी परियों की कथा सुनाती है
गौरवशाली इतिहास जहाँ का
सुंदर प्यारी परिपाटी है
यह भारत भू की माटी है।

चींटी चिड़िया कुत्ता गाय
मां भोजन देकर आती है
पहले भगवान को भोग लगाती है
फिर अपना प्रसाद वह पाती है
गौरवशाली इतिहास जहाँ का
सुंदर प्यारी परिपाटी है
यह भारत भू की माटी है।

कौवा संदेशा लाते हैं
पौधे भी शर्माते हैं
जहां कोयल गीत सुनाती है
बिल्ली मौसी कहलाती है
गौरवशाली इतिहास जहाँ का
सुंदर प्यारी परिपाटी है
यह भारत भू की माटी है।

यह भारत भू की माटी है।

पीपल बरगद नीम बबूल
दूब  भी पूजे जाते हैं
गोबर में दो दूब डाल
ईश्वर का दर्शन पाते हैं
गौरवशाली इतिहास जहाँ का
सुंदर प्यारी परिपाटी है
यह भारत भू की माटी है।

माता की इच्छा जान पुत्र
वन प्रस्थान कर जाता है
मानव की क्या बात जहाँ
गिलहरी भी कर्तव्य निभाता है
गौरवशाली इतिहास जहाँ का
सुंदर प्यारी परिपाटी है
यह भारत भू की माटी है

अग्नि वायु जल आकाश
देवता जहां कहलाते हैं
गंगा  गीता धरती गायत्री
माता का सम्मान पाती है
गौरवशाली इतिहास जहाँ का
सुंदर प्यारी परिपाटी है
यह भारत भू की माटी है

जिस भूमि पर जन्म लेकर
मानव भगवान कहलाते हैं
रामकृष्ण गौतम गोविंद
पैदा होकर इतराते हैं
गौरवशाली इतिहास जहाँ का
सुंदर प्यारी परिपाटी है
यह भारत भू की माटी है

ज्ञानेंद्र कुमार सूर्य

लेखक से फेसबुक से जुड़ने के लिए क्लिक करें


हमें विश्वास है कि हमारे लेखक स्वरचित रचनाएं ही यहाँ प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित लेखक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है और इसका सर्वाधिकार इनके पास सुरक्षित है।

अन्य रचनाएँ यहाँ पढ़े

बारिश पर कविता – Poem on Rain

अब मुझको भी ज़ाम से वफ़ा हो गई – ग़जल

मैं एक बूढ़ा हूं – कविता

यदि आप लिखने में रूचि रखते हैं तो अपनी मौलिक रचनाएँ हमें भेज सकते हैं,
आपकी रचनाओं को लिखो भारत देगा नया मुक़ाम,  रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें

हम आशा करते हैं कि उपरोक्त रचना ~ यह भारत भू की माटी है ~ आपको पसंद आई होगी, अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट करके अवश्य बताएं। रचना अच्छी लगे तो शेयर भी करें।

शेयर करें :-

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on facebook

This Post Has One Comment

आपकी प्रतिक्रिया दीजियें

लेखक परिचय

नयी रचनाएँ

फेसबुक पेज

ई-मेल सब्सक्रिप्शन

“लिखो भारत” की सभी पोस्ट सीधे ई-मेल पर प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता यहाँ लिखें।
पूर्णतया निशुल्क है।

रचना भेजिए

यदि आप लेखक या कवि हैं तो अपने विचारों को साहित्य की किसी भी विधा में शब्द दें।
लिखिए और अपनी रचनाएं हमें भेजिए।

आपकी रचनाओं को लिखो भारत देगा नया मुकाम, रचना भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें।