~ शिक्षक का मह्त्व ~
गुरु बिन ज्ञान नही ,
गुरु ज्ञान की खान
शिक्षक बनकर जो
भविष्य गढ़े हमारा
मात पिता के समान ।।
ये जीवन कितना भी
कठिन रहा हो बंधु
सब हो जाता आसान
बना लिया है जिसने भी
शिक्षा को जीवन आधार । ।
दीप जलाकर ज्ञान का
दुनिया में जो करे प्रकाश
ऐसे शिक्षक का सदैव ,
करना चाहिए हमें सम्मान ।।
बिन गुरु और शिक्षक के ,
जीवन निरा पशु समान
सफल जीवन का मंत्र यही
” शिक्षा ही है परम सत्य
और शिक्षक गुण की खान ” ।।
शिक्षक के बिन शिक्षा नही
शिक्षा के बिन नही है ज्ञान
सफल अगर तुम होना चाहो
करके अनुसरण शिक्षक का
सदैव रखना शिक्षक का मान ।।
- प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका)
ग्वालियर, मध्य प्रदेश
Post Views:
3,143
This Post Has One Comment
बहुत सुंदर सृजन