~ मुंशी प्रेमचंद – कविता ~
करें नमन साहित्य-सम्राट को,
कितनी अच्छी कफन कहानी।
पंच परमेश्वर, नमक का दरोगा,
कौन भूलेगा, दिल की रानी।
गबन, गोदान, ठाकुर का कुँआ,
कितनी सबको भाती है।
बुधिया, घीसू, माधव की रात,
आज भी हमको रुलाती है।
बूढ़ी काकी, वो गुल्ली-डंडा,
कैसे भूलें हम पूस की रात।
दो बैलों की कथा, तगादा,
नशा, शांति, मंत्र, वज्रपात।
एक से बढ़कर एक कहानी,
वो भरी हुई हैं भावों से।
आजादी की अलख जगाकर,
तब हुंकार उठी उन गाँवों से।
धन्य कोख है, धन्य वो माता,
और धन्य वो लमहीं गाँव।
बादशाह बेताज कलम का,
चली रही साहित्य की नाव।
पंच परमेश्वर अब रहे नहीं,
नित्य बढ़ रहे गाँव में केस।
सुलझे झगड़े भी उलझाकर,
हिला रहे हैं अपना देश।
नवी मुंबई (महाराष्ट्र)
लेखक से फेसबुक पर जुड़ने के लिए क्लिक करें।
नेहा सौंदर्य – कविता
एक दिन का योग – लेख
हाकिम को चिट्ठी – कोरोना काल – कविता
यदि आप लिखने में रूचि रखते हैं तो अपनी मौलिक रचनाएँ हमें भेज सकते हैं,
आपकी रचनाओं को लिखो भारत देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
यदि आप पढ़ने में रूचि रखते हैं तो हमारी रचनाएँ सीधे ई-मेल पर प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए ई-मेल सब्सक्रिप्शन बोक्स में ई-मेल पता लिखकर सबमिट करें, यह पूर्णतया नि:शुल्क है।
हम आशा करते हैं कि उपरोक्त रचना मुंशी प्रेमचंद – कविता आपको पसंद आई होगी, अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट करके अवश्य बताएं। रचना अच्छी लगे तो शेयर भी करें।