क्या लिखूं, किस पर लिखूं,
सोच कर मन से विचलित हो जाता हूँ ।
पर इस विवशता के पाश में भी
अपनी कलम से कुछ लिखता जाता हूं।
महंगाई की मार ने सारा बजट बिगाड़ दिया
आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ा दिया।
कैसे जीवन गुजारें, कैसे परिवार चलायें,
ये सोचकर मन विचलित सा हो जाता है
और ये सवाल सबके मन में आता है।
शेयर मार्केट हो या स्वर्ण बाजार
आम आदमी के काम नहीं आते है ये व्यापार
इनके घटने बढ़ने से कोई फर्क नजर नहीं आता है ।
आटे, दाल और तेल से ही एक
आम आदमी अपना परिवार चलाता है।
अब गुजारिश अब सरकारों से
सब के दाम बढ़ाओ पर
रोटी ,कपड़ा और मकान पर
ऐसा बजट बनाओ
ना बढ़े दाम कभी इनके,
हर परिवार को मिले
वाजिब दाम पर जरुरी चीजें
तभी हम सभी खुश रह पाएंगे।
अपने परिवार का खर्च चला पाएंगे
और एक खुशहाल जीवन जी पाएंगे।
मुझे लगता है अच्छे दिन जरूर आयेंगे।
बढ़ती हुई महंगाई पर हम जरूर काबू पाएंगे।
पिछले दिनों को भूलकर
एक नया इतिहास बनायेंगे
हाँ… अगर हम सभी आत्मनिर्भर होंगे
तभी महंगाई पर काबू पाएंगे।
लेखक पवन कुमार शर्मा ‘कवि कौटिल्य’ से फेसबुक व इन्स्टाग्राम जुड़ने के लिए क्लिक करें।
तुमने प्यार की गर रस्म निभाई होती
यदि आप लिखने में रूचि रखते हैं तो अपनी मौलिक रचनाएँ हमें भेज सकते हैं,
आपकी रचनाओं को लिखो भारत देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
हम आशा करते हैं कि निरंतर बढ़ रही महंगाई पर कवि कौटिल्य की उपरोक्त कविता ‘महंगाई की मार’ आपको पसंद आई होगी,
अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट करके अवश्य बताएं। रचना अच्छी लगे तो शेयर भी करें।